Friday, June 4, 2010

अगर धूप चुरा ले रूप...

गर्मियों के मौसम में लाख कोशिशों के बावजूद धूप का असर स्किन पर दिखने ही लगता है। अगर आप अपनी खूबसूरती बरकरार रखना चाहती हैं , तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ खास फेशियल्स के बारे में:



त्वचा को हुए नुकसान को फेशियल्स के जरिए दूर किया जा सकता है। जाहिर है , हर तरह की समस्या के लिए अलग - अलग फेशियल्स हैं। यह आप किसी ब्यूटी क्लिनिक , पार्लर या फिर घर में भी कर सकते हैं।
स्किन व ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ . सीमा मलिक का कहना है कि फेशियल्स के जरिए त्वचा को पहुंचे नुकसान को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

बायो लिफ्ट फेशियल
स्किन की गहराई से सफाई करने , उसे मसाज और नया लुक देने के साथ ही इन फेशियल्स में डार्क सर्कल को दूर करने वाले ट्रीटमेंट्स भी शामिल हैं। इस फेशियल का यूएसपी इसका बायो मास्क है , जो स्किन की टोनिंग कर इसमें कसाव लाता है। जाहिर है , इससे स्किन को यंग अपील मिलती है।

एएचए फेशियल्स
अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड्स हमें फ्रूट्स व फ्लॉवर्स से मिलते हैं और उम्र व पलूशन के असर को दूर करने में ये खासे कारगर हैं। इस फेशियल में एएचए युक्त प्रॉडक्ट्स यूज किए जाते हैं , जो स्किन की पिग्मेंटेशन व रिंकल्स को दूर कर इसे स्मूद व हेल्दी टच देते हैं। इसमें फ्रूट्स स्किन की जरूरत के हिसाब से चुने जाते हैं। मसलन रूखी त्वचा के लिए केला और ऑयली स्किन के लिए ऑरेंज यूज किए जाते हैं। बेहतर नतीजों के लिए फेशियल लेजर व अल्ट्रासोनिक मशीनों के जरिए एएचए को त्वचा में गहराई तक उतारा जाता है।
आप यंग स्किन मास्क या एंजाइम मास्क भी इस फेशियल के साथ ट्राई कर सकती हैं। इनमें मौजूद कोलेजन व एंजाइम्स त्वचा को नेचरल तौर पर हील करते हैं।

गैल्विनिक फेशियल
यह एक हाई - टेक स्किन ट्रीटमेंट है , जिसे इलेक्ट्रोड्स की मदद से किया जाता है। इसमें त्वचा की बाहरी खराब परत को पीलिंग के जरिए उतारा जाता है। इसके अलावा , इसमें हल्के गैल्वेनिक करंट के जरिए स्किन में वॉटर - सॉल्यूबल न्यूट्रिएंट्स उतारे जाते हैं , ताकि इसमें मॉइश्चर की कमी न हो।

ग्लो फेशियल
इसमें स्क्रब के साथ स्किन टाइप के अनुसार स्पेशल क्रीम्स यूज की जाती हैं। ग्लो पैक में ब्राइडल लोशन भी इस्तेमाल होता है , जिससे चेहरे पर कम से कम 15 दिन तक खूब निखार रहता है।

कोलेजन फेशियल
इससे स्किन को प्रोटीन मिलते हैं , जिससे इसकी क्वॉलिटी इंप्रूव होती है। यह पिग्मेंटेशन व रिंकल्स को दूर करने में कारगर है। इसमें एक्सफोलिएशन , वॉर्म स्टीम , डीप पोर क्लींजिंग , लिम्फेटिक ड्रेनेज मसाज और ड्राई कोलेजन शीट पर हीलिंग मिनरल या पैराफिन मास्क लगाया जाता है , ताकि स्किन पूरी तरह हाइड्रेट हो सके। यह सभी स्किन टाइप पर करवाया जा सकता है।

फोटो फेशियल
इसमें लाइट की स्ट्रॉन्ग पल्स स्किन में छोड़ी जाती है , इसलिए इसे ट्रेंड मेडिकल प्रफेशनल्स से ही करवाना चाहिए। वैसे , यह इंटरनल टिशूज का मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है। यह स्किन इंफेक्शंस , रिंकल्स के अलावा हाइपर पिग्मेंटेशन को दूर करने में भी फायदेमंद रहता है। इसे गर्दन व बाजूओं पर भी करवाया जा सकता है।

पैराफिन फेशियल
इसमें चेहरे पर स्पेशल पैराफिन मास्क लगाया जाता है , जिससे त्वचा की खोई रौनक व रंगत लौट आती है।

होम ट्रीटमेंट
टैनिंग को दूर करने के लिए आप होम ट्रीटमेंट्स भी ट्राई कर सकती हैं। मेकअप एक्सपर्ट सिमी घई इनको हफ्ते में तीन बार लगाने की सलाह देती हैं।

क्लींजिंग
- चार बड़े चम्मच दूध में एक बड़ा चम्मच शहद व दो बड़े चम्मच नीबे का रस मिलाएं और टैन हुई स्किन पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो दें। यह ऑयली स्किन के लिए अच्छा ट्रीटमेंट है।
- चार बड़े चम्मच योगर्ट में दो बड़े चम्मच शहद व तीन बड़े चम्मच नीबू का रस मिलाएं। अगर यह पतला लगे , तो इसमें थोड़ा सा कॉर्न स्टार्च मिला लें। थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो दें।

एक्सफोलिएशन
गर्म हवा व पसीने के चलते त्वचा के टिशू डैमेज हो जाते हैं और त्वचा की बाहरी परत को काफी नुकसान पहुंचता है , जिससे यह मुरझाई हुई नजर आती है। ऐसे में त्वचा को निखारने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है।
- एक छोटे चम्मच ओटमील में इतना ही बेकिंग सोडा मिलाएं और पेस्ट बना लें। चेहरे पर 2-3 मिनट के लिए रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें। यह हर तरह की त्वचा के लिए अच्छा है।
- एक छोटे चम्मच बेसन में एक छोटा चम्मच नीबू का रस , 2-3 पुदीने के पत्ते , बिना चिकनाई की दही व थोड़ी सी कतरी हुई गाजर मिलाएं और चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब हल्के हाथों से रगड़ते हुए उतार दें।

टोनिंग
तेज टोनर त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। नेचरल टोनिंग के लिए एलोवेरा का एक पत्ता तोड़ें और इससे निकलने वाले जूस को थोड़े से गुलाब जल में मिला लें। इसे मिक्सचर को आप टैनिंग , क्लोगिंग वगैरह से बचने के लिए लगा सकती हैं।

कैसा हो मेकअप
अगर आप एंटी - टैनिंग ट्रीटमेंट ले रही हैं , तो आपको अपने मेकअप पर भी ध्यान देना होगा। इसकी शुरुआत स्किन पर अच्छा मॉइश्चराइजर लगाने से करें। इसके बाद प्राइमर या प्री - बेस लगाएं , जो त्वचा और मेकअप के बीच में एक बैरियर का काम करता है। अब अपने कॉम्प्लेक्शन से मेल खाता लिक्विड फाउंडेशन लगाएं और थोड़े लूज पाउडर से सेट कर लें।

मेकअप एक्सपर्ट मीनाक्षी दत्त कहती हैं , ' आप चाहें , तो क्रीम ब्लशर भी यूज कर सकती हैं , लेकिन इसे ब्रश की बजाय उंगलियों से लगाएं। इससे स्किन प्रॉब्लम की संभावना कम होगी। ' आंखों व होठों के लिए मीनाक्षी सीजन के मुताबिक मेकअप करने की सलाह देती हैं।

ऐसे बचें टैनिंग से
- घर से बाहर निकलने से पहले कम से कम 15 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह यूवी ए व बी , दोनों को रोकने वाला होना चाहिए।
- अगर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाहर निकलना पड़े , तो सभी खुले हिस्सों पर अच्छी तरह सनस्क्रीन लगाएं।
- टैनिंग से बचने के लिए बैलेंस्ड डाइट लें और खूब पानी पीएं।
- ऑयली चीजों को अवॉइड करें।
- पूरी बांहों वाली ड्रेसेज पहनें , इससे टैनिंग ज्यादा नहीं होगी। हो सके , तो साथ में छाता लेकर चलें।